धमतरी @जिले में एक भीषण सड़क हादसा में आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई है।दअरसल संबलपुर निवाशी केशव मुरारी सोरी भखारा थाना में आरक्षक के रूप में पिछले दो वर्षों से पदस्त था।नाइट ड्यूटी खत्म कर अपने घर संबलपुर वापस मोटरसाइकल से रवाना हुए थे,इस दौरान अर्जुनी चौक पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल से भरे ट्रक के चपेट में आ गए .दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि आरक्षक का सर धड़ से अलग हो गया।
बताया जाता है मृतक आरक्षक शहिद नारायण सोरी के पुत्र थे।हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।पूरा इलाका सहम सा गया है।मृतक के परिजनों ने बताया कि एक्सीडेंट होने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंचे बल्कि करीब 20 मिनट बाद ही पहुंचे ..बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गए है ।
Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल