सुकमा @ जिले में नक्सलियों के द्वारा दुडेड गांव के एक युवक की गुरुवार देर रात गांव से अपहरण कर ले गए वही इस घटना को 10 से 12 हथियार बध नक्सली गांव में देर रात आये वही युवा को अपने साथ ले गए वही नक्सलियों ने गांव के ग्रामीणों का मोबाइल भी ले कर चले गये वही आपको बता दे कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 15 दिसंबर को संभावित बस्तर दौर है वही उससे पहले दक्षिण बस्तर में नक्सलियों का तांडव जारी है।
सुकमा जिले मेंं पुलिस मुखबिर के शक में युवक को उतारा मौत के घाट वही घटना के बाद गांव में दहसत का माहौल है वही चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कहर दुलेड़ गांव में 31 साल के मड़कम हड़मा की हत्या कर दी है बीती रात नक्सलियों ने युवक को अगवा कर ले गए और हत्या कर दी है
वही शुक्रवार की सुबह गांव के करीब युवक का शव बरामद हुआ नक्सली वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है नक्सलियों ने गांव के करीब 123 मोबाइल भी जब्त कर अपने साथ ले गए हैं वही घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है वही मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है
सुकमा ASP गौरव मंडल ने बताया कि
सूचना मिली है की दुडेड गांव में नक्सलियों के द्वारा एक युवक की हटी कर दी है मामले की जांच की जा रही है अबतक मामले अबतक परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज नही कराई है
More Stories
फर्जी अंकसूची के सहारे आंगनबाड़ी भर्ती मामले में निलंबित प्रधान पाठक ने बी ई ओ पर मढ़ा आरोप, कहा मुझे बलि का बकरा बनाया
मुकेश चंद्राकर की नहीं लोकतंत्र की हुई हत्या, कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि दे आरोपियों को फांसी की मांग
एक दशक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टिबाधित बालक अंजन को दिया था हौसला, आज अंजन खुद गीत लिखता है कंपोज करता है और गाता भी है