दंतेवाड़ा @ जिले के वन विभाग द्वारा बनाए गए वन मंदिर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते युवा कांग्रेस ने आज वन मंत्री का पुतला जलाया है । टेकनार रोड में बने वन मंदिर के सामने ही कार्यकर्ताओं ने मंत्री केदार कश्यप का पुतला जलाया है । इससे पहले भी यूथ कांग्रेस ने वन मंदिर के लिए तुलसी के पौधे भेंट किए थे । आरोप है कि वन मंदिर के नाम पर विभाग ने पौधे खरीदी और अन्य निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार किया है ।
पुतला दहन के दौरान पुलिस और युवा कांग्रेसियों के बीच जमकर खींचतान भी देखने को मिली। इस दौरान उनके साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी मौजूद थे । पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की । उन्होंने माँग की है कि इस मामले की जाँच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए । जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने कहा कि वन मंदिर के नाम पर वन विभाग ने डीएमएफ मद में बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। यहाँ तुलसी जैसे पवित्र पौधे की खरीदी के नाम पर लाखों की बंदरबांट की गई है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम