राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान चलाएगी कांग्रेस, जिला कांग्रेस कमेटी भवन में हुई बैठक।


बालोद / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना महामारी से प्रभावित घर परिवारों के आर्थिक एवं स्वास्थ्य वास्तविक स्थिति के आकलन के उद्देश्य से प्रदेश के गांव में घर परिवार का सर्वे कराया जाना है प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान जारी किया गया है अभियान प्रदेश के पंचायत स्तर तक रहेगा इस अभियान के सफल संचालन हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक रविवार को कांग्रेस भवन में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव व विधायक कुवर सिंह निषाद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व जिले के प्रभारी वीरेश ठाकुर उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने की। जिला कांग्रेस कमेटी के 18 पदाधिकारियों को 9 ब्लॉक में प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष 10 10 पूर्वोत्तर योद्धा नामांकित करेंगे। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के भवन निर्माण हेतु समिति का गठन किया गया ।

कोरोना आउटरीच बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी भाई पटेल, गिरीश चंद्राकर, महामंत्री हस्तीमल सांखला, रतीराम कोसमा, केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, विद्या शर्मा, काशीराम निषाद, पीयूष सोनी, शंभू साहू, अनिल यादव, चंद्रेश हिरवानी, कुमेश कोराम, यज्ञदेव पटेल, नारायण साहू, अशोक बाबेशवर, नवल किशोर साहू, भोला देशमुख, नीलकंठ टंडन, विनोद बंटी शर्मा, विजयपाल बेलचंदन, प्रेमचंद क्षिरसागर, दाऊद खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed