राहुल ठाकुर गरियाबंद @ गरियाबंद जिला इन दिनों हिंसक वन्य पशुओं के आतंक के साए में जी रहा है, हाथी फिंगेश्वर, गरियाबंद, मैनपुर क्षेत्र में बीते 3 सालों मे 8 लोगों की कुचल कर जान ले चुका है, तो वहीं तेंदुआ भी जिला मुख्यालय के रहवासी क्षेत्र में लगातार देखा जा रहा है, शहरी इलाके में तेंदुए की आमद ने लोगों की चिता बढ़ा दी है, अब एक और नई मुसीबत सामने आई है, जहां मैनपुर नगर के मध्य भालू विचरण करते नजर आ रहा है।
सीसीटीवी एवं लोगों के मोबाइल फोन में लगातार ये वन्य जीव कैद हो रहे हैं, इन स्थितियों के बीच गरियाबंद जिले के आम लोगों में चिंता का विषय बना हुआ है, वन विभाग से संबंध में चर्चा करने पर भी कहते हैं, लगातार ऐहतियातन रूप से कदम उठाए जा रहे हैं, वन विभाग के उच्च अधिकारी कहते है, गरियाबंद वन आच्छादित जिला है, और आम जनों को इन वन्य पशुओं के बीच रहने की आदत डाल लेनी चाहिए, हाथी के विचारण क्षेत्र को बदलना आसान नहीं होता, इसलिए वह अपने दिशा में ही बढ़ता है.
वहीं अन्य वन्य जीवों को अगर कोई छेड़ छाड़ ना करे या उसके रास्ते में ना आये तो कोई भी दिक्कत नहीं होगा, उच्च अधिकारियों को लगातार सूचना दी जा रही है, उनके निर्देशो पर कार्य किया जा रहा है, लेकिन लगातार शहरी इलाके में जिस तरह वन्य जीव सामने आ रहे है, ये गरियाबंद, मैनपुर और फिंगेश्वर जैसे शहरों के निवासियों के लिए एक चिंता का सबब बना हुआ है।
More Stories
रामलला के जन्मोत्सव में दिखा जमकर उत्साह,स्थानीय निवासियों ने बाटी खीर पूड़ी का प्रसाद
प्रसिद्ध सिहावा शीतला शक्ति पीठ में पंचमी को भक्तों की उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन