धर्मेन्द्र यादव धमतरी @ जिले में इन दिनों बढ़ते बिजली बिल से आम जनता हताश हो चुके है इसी हताशा में धमतरी के युवा कांग्रेसी समेत गुस्साए महिलाओं ने कलेक्टर दफ्तर में पहुंचकर खूब नारे बाजी किया है,महिलाओं ने कहा कि महतारी वंदन योजना में जो एक हजार रुपए मिल रहा है उसे बंद कर दे लेकिन सरकार बिजली बिल को कम कर दे.
बताया जा रहा है जब से स्मार्ट मीटर लगी है तब से बिजली का बिल लिहाजा पहले से काफी बढ़कर आने लगा है जो बिल पहले लगे मीटर में पंद्रह से सोलह सौ रुपए तक आ रहा था वही अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद तीन से चार हजार आने लगा है, ऐसे में बिजली दर प्रदाय करने में काफी दिक्कत हो रहा है .रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे लोग बिजली के बढ़कर आए बिल को भुगतान करने में असमर्थ है, जिसकी शिकायत को लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचे और वही चेतावनी देते हुए कहा है कि इसके बाद भी बिल के दरों में कमी नहीं लाया जाता तो आगे भव्य धरना प्रदर्शन किया जाएगा,बहरहाल विद्युत अधिकारी ने बताया कि जो बिल आ रहा है यदि अगलात होगा तो बिल को ठीक किया जाएगा वही इस बार सुरक्षा निधि के साथ बिल आ रहा है जिनके चलते ही बिजली के दरों में वृद्धि आई है .।
More Stories
वन्य जीव अब शहरों की ओर कर रहे रुख हाथी, तेंदुए और भालू के शहरों में दस्तक से दहशत में लोग
संवेदनशील ग्राम ‘‘बर्रेम‘‘ में पहुंची जल जीवन मिशन की धारा, ग्रामीणों का जीवन हुआ खुशहाल
संघर्षों में पली बिटिया ने थामा बैडमिंटन का रैकेट तो मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं,मुख्यमंत्री के वीडियो-कॉल से बैडमिंटन प्लेयर रितिका के अरमानों को मिले पंख