गरियाबंद @ जिले में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है, पिछले एक सप्ताह में हत्या का तीसरा मामला सामने आया है, इस बार छुरा थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव के अमलीपारा में खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी, शव 36 वर्षीय अर्जुन कुमार की है, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर विवेचना में जुटी हुई थी, पुलिस ने खून से रंगे लोहे की रॉड बरामद की है.
बताया गया कि मृतक अर्जुन सिंह कमार का अपने बड़े भाई के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, पुलिस को हत्या की आशंका भतीजे पर थी, पुलिस ने आशंका के आधार पर 19 वर्षीय भतीजा शंकर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया है, आपको बता दें कि पिछले 4 दिनों में जिले में हत्या का यह तीसरा मामला है, इससे पहले कोतवाली व फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में शराबी पतियों ने अपने पत्नियों को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था, मामले के चौथे दिन अब भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी है।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम