कोंडागांव @ जिले में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है .पीडिता के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया था की एक युवक उसे मैं तुमसे प्यार करता हूं तुमसे शादी करना चाहता हूं बोलकर शादी का प्रलोभन देकर, उसकी इच्छा के विरूद्ध लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया। पीड़िता की लिखित रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 378/2024 धारा 376(2)(ढ) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश पर, कोंडागांव थाना के द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपी गिरधारी लाल भारद्वाज के संबंध में पता तलाश किया गया, आरोपी के मिलने पर आरोपी को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्कार करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया। न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल में भेज दिया गया है । इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. सौरभ उपाध्याय, उप निरी गुलाब टंडन एवं थाना की टीम का विशेष योगदान रहा।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद