विजय साहू कोंडागांव @ जिले के बड़े राजपुर निवासी युवराज साहू उर्फ सोनू पिता भुवनेश्वर साहू ने अपने ही समाज की नाबालिगा को अपने प्रेम जाल में फसाकर लगातार छ:-सात वर्षों से अनाचार करने का परिजनों ने आरोप लगाया है , युवक हमेशा ही यह कहता रहा कि तुम्हारे बालिग होते ही हम विवाह कर लेंगे। परन्तु पीड़िता के बालिग होने बाद भी कुछ न कुछ बहाना बनाकर टालता रहा। अंततह पीड़िता ने सारी बातें अपने परिवार को बतलाई जिस पर परिवार वालों ने पीड़िता के घर पर युवराज साहू के परिवार वालों को बुला कर समस्या का हल निकालने का प्रयास किया परन्तु आरोपी के पिता भुवनेश्वर साहू, कृष्णा साहू, कामता साहू एवं पन्नू साहू .सभी आरोपी युवराज के सबंधीयों ने पीड़िता से आरोपी के विवाह संबंधों को लेकर आपत्ति जताई व पुरे परिवार के बीच उसके चरित्र पर लांछन लगाए व भद्दी गालियां देते हुए अपमानित किया।
पुरे परिवार व समाज में अपने आप को अपमानित किए जाने से अगले ही दिन शर्मसार हो कर घर के कमरे में फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।मृतिका के परिवार ने संबंधित क्षेत्र के थाने में आकर सूचना दी जिस पर कार्यवाही करते हुए युवराज साहू को मामूली धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ऐसा आरोप भी परिजनों के द्वारा लगाया गया है .परिजनों का सवाल यह है कि आरोपी युवराज के साथ मिलकर जिन लोगों ने पीड़िता को इतना अधिक अपमानित किया की उसे आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया उन सभी को पुलिस द्वारा छोड़ दिया।
मृतिका के परिजनों की मांग है कि पुलिस द्वारा जप्त मृतिका का मोबाईल फोन व पैनड्राइव जिसमें आरोपी व मृतिका के अंतरंग संबंधों के साक्ष्य मौजूद हैं अगर सही ढंग से छानबीन कर आत्महत्या करने के लिए उसकाने वाले व्यक्तियों जिन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, कड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज कर मृतिका के परिवार को न्याय दिलवाया जाए।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान