धमतरी @ जिले में एक बार फिर चाकूबाजी का घटना हुई है जहां एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.बता दें जिले में लगातार चाकू बाजी का घटना बढ़ते ही चल जा रहा है जिसके चलते पूरे जिलेभर में डर का माहौल बना हुआ है .ताजा घटना जिले के बेंद्रा नवागांव की है जहां के दिनेश ढीमर नामक एक व्यक्ति को उनके ही घर अंदर आकर पड़ोसी ने चाकू से जबरदस्त हमला कर दिया है .
आरोपी ने दिनेश के गर्दन पर चाकू से वार किया लेकिन बचाव में हाथ सामने लाने पर हाथ के कलाई के पास का नस कट गया है .जिसके चलते खून रुकने का नाम ही नहीं ले रह था .वार इतना तेज था कि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया .बताया जाता है पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने घर अंदर घुसकर चाकू से हमला किया है .गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल लाया जहा घायल का इलाज जारी है .डॉक्टर की माने तो हाथ में चाकू से हमला काफी गहरा हुआ है यदि सही समय में उपचार नहीं मिलता तो निश्चित ही जान चली जाती.
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम