धमतरी @ जिले में एक बार फिर चाकूबाजी का घटना हुई है जहां एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.बता दें जिले में लगातार चाकू बाजी का घटना बढ़ते ही चल जा रहा है जिसके चलते पूरे जिलेभर में डर का माहौल बना हुआ है .ताजा घटना जिले के बेंद्रा नवागांव की है जहां के दिनेश ढीमर नामक एक व्यक्ति को उनके ही घर अंदर आकर पड़ोसी ने चाकू से जबरदस्त हमला कर दिया है .
आरोपी ने दिनेश के गर्दन पर चाकू से वार किया लेकिन बचाव में हाथ सामने लाने पर हाथ के कलाई के पास का नस कट गया है .जिसके चलते खून रुकने का नाम ही नहीं ले रह था .वार इतना तेज था कि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया .बताया जाता है पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने घर अंदर घुसकर चाकू से हमला किया है .गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल लाया जहा घायल का इलाज जारी है .डॉक्टर की माने तो हाथ में चाकू से हमला काफी गहरा हुआ है यदि सही समय में उपचार नहीं मिलता तो निश्चित ही जान चली जाती.
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में