कोंडागांव @ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे पढ़ कर आपको भी सतर्क रहने की जरुरत है .ये मामला शोशल मिडिया से जुडी है ,आरोपी यूका ने शोशल मिडिया इन्स्ताग्राम से लड़की की फोटो निकाल उसे एडिट कर अश्लील फोटो बना कर ब्लैक मैलिंग किया करता था.जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी का न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल में भेजा गया।
मामला कोंडागांव जिले का है जहा प्रार्थी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की इंस्टाग्राम में पोस्ट किये हुए फोटो को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक आईडी बनाकर उसमे प्रार्थिया के फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर प्रार्थिया व उनके दोस्तो परिवार में वायरल कर प्रार्थिया को ब्लैकमेल कर प्रार्थिया से 2000/ रूपये मांगे जा रहा था। पैसे ना देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी जारी है। प्रार्थिया के लिखित रिपोर्ट के पर थाना कोण्डागांव मे अपराध क्रमांक 258/2024 धारा 79, 308 (क) बीएनएस, 67 (क) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश प्रा पर्यवेक्षण मे अज्ञात आरोपी के संबंध में साइबर सेल कोण्डागांव के माध्यम से अज्ञात इंस्टाग्राम धारक व युपीआईडी का जानकारी प्राप्त किया गया। आरोपी अविनाश दास मानिकपुरी के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर जब पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तब जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के अपराध में केंद्रीय जेल बिलासपुर में परिरुद्ध है। जिस पर प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी अविनाश दास पिता मधु दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पुडू थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ०ग० के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार्य किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी का न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल में भेजा गया।इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. सौरभ उपाध्याय, स०उ०नि० राजकुमार कोमरा, प्र०आर० 279 अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा।
More Stories
जहां धीरे_धीरे गुजरता था वक्त , घनघनाया मोबाइल फोन,पुलिस के प्रयासों से धर्मावरम के ग्रामीणों के जीवन में नए अध्याय की शुरुआत
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किया सम्मानित
जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक 20 नवंबर से आयोजन की तैयारी के संबंध में हुई बैठक