गरियाबंद ब्रेकिंग :-सड़क हादसे में देवभोग एसडीएम व नायब तहसीलदार बाल बाल बचे,मैनपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी

गरियाबंद ब्रेकिंग :- गरियाबंद में बीती रात नेशनल हाइवे 130 सी में हुए सड़क हादसे में देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम व नायब तहसीलदार विजय सिंह बाल बाल बच गए.हादसा धवलपुर नाले के पास मोड में हुई.स्कॉर्पियो नाले में पलटने के बाद पेड़ से टकराने से वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस हो गया है.बताया जा रहा  है की वाहन नायब तहसीलदार विजय सिंह चला रहे थे.हादसे के बाद दोनों अफसरों को मैनपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया…..

Nbcindia24