गरियाबंद ब्रेकिंग :- गरियाबंद में बीती रात नेशनल हाइवे 130 सी में हुए सड़क हादसे में देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम व नायब तहसीलदार विजय सिंह बाल बाल बच गए.हादसा धवलपुर नाले के पास मोड में हुई.स्कॉर्पियो नाले में पलटने के बाद पेड़ से टकराने से वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस हो गया है.बताया जा रहा है की वाहन नायब तहसीलदार विजय सिंह चला रहे थे.हादसे के बाद दोनों अफसरों को मैनपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया…..
Nbcindia24
More Stories
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।
धमतरी जिले के मेचका में भगवान शिव की 40 फिट भव्य प्रतिमा जल्द बनकर होगा तैयार