धमतरी @ जिले में लगभग 100 उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ हो गया है.वही जिले में लगभग 1 लाख 27 हजार 753 किसान समर्थन मूल्य पर धान बिक्री करेंगे जिसे लेकर पूरी तहर से तैयारी हो चुकी है. तड़के सुबह से सभी उपार्जन केंद्रों में बिक्री को लेकर किसानों की भारी भीड़ देखने को मिला है.
वही नगरी ब्लॉक के 23 उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ हुआ. नगरी में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस एवं अन्य जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना कर धान खरीदी की शुरुआत किया.नगरी ब्लॉक के 23 धान उपार्जन केन्द्रों में कुल 23869 किसानों ने पंजीयन कराया है.सुबह के 8 बजे से धान खरीदी शुभारंभ के साथ ही पर्याप्त व्यवस्थाओं का भी खरीदी केन्द्रों में ध्यान रखा जा रहा है.धान खरीदी केन्द्रों में नोडल अधिकारियों सहित कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है.
More Stories
बाल दिवस पर पत्रकार दंपति ने गोरना में बच्चों को कराया न्यौता भोज,स्वादिष्ट भोजन, फल का वितरण कर बच्चों को दिए आकर्षक उपहार,खेल गतिविधियों का आयोजन भी
प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने प्रदेशव्यापी धान खरीदी महापर्व का किया शुभारंभ
दुखद घटना : 10वी के छात्रा ने की खुदखुशी ,शराबी युवक के रोज की धमकियों से थी परेशान,घटना के बाद से क्षेत्र में मची सनसनी