गरियाबंद @ कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री निःशुल्क सूर्यघर योजना के 17 प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस योजना में पहले साल 2 हजार उपभोक्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
योजना में खास बात यह है, कि सोलर प्लेट के जरिए घरों में उत्पादित बिजली का उपयोग निजी उपयोग के अलावा इसे निर्धारित दर पर बिजली विभाग को हितग्राही बेचेगा, जिसका भुगतान बिजली विभाग सीधे हितग्राही के खाते में देगी, योजना में किलो वाट के आधार पर सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया है।
Nbcindia24
More Stories
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।
धमतरी जिले के मेचका में भगवान शिव की 40 फिट भव्य प्रतिमा जल्द बनकर होगा तैयार