धमतरी @ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खपरी मोड़ के पास मेटाडोर में रस्सी के फंदे पर वाहन चालक की लाश मिली है,लाश के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जोरातराई निवासी 24 वर्षीय प्रफुल्ल साहू धमतरी में गुड्डा गैरेज में मेटाडोर का चालक था.शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे कार्टन भरकर वह रायपुर जाने के लिए निकला हुआ था.लेकिन सुबह खपरी मोड़ के पास उसकी मेटाडोर में रस्सी के फंदे पर लटकते हुए लाश मिली है,परिजन द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है और अन्य वाहन चालकों का भी कहना है कि स्वराज मेटाडोर का केबिन खुला हुआ था जिसे एक व्यक्ति द्वारा नहीं खोला जा सकता है फिलहाल पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने पर आगे का खुलासा किया जाएगा अर्जुनी पुलिस आगे की जांच में जुट गई है ।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान