जगदलपुर @ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में धारदार हथियार लहराकर अपने माँ के उपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
बताया जा रहा है कि थाना बोधघाट में प्रार्थीया सरबजीत थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका बेटा दसरथ उर्फ़ बिनु दिनांक 31 अक्टूबर को घर आकर शराब पीने के लिए पैसा माँगा प्रार्थीया द्वारा पैसा देने से मना करने से गुस्से में आकर प्रार्थीया को हाँथ झापड़ से मारपीट किया और घर में रखे टीवी को मुक्का मारकर तोड़ दिया और कहीं चला गया, जिसके बाद दिनांक 08.11.24 को घर आकर तुम लोग ऐस कर रहे हो और मुझे शराब पीने के लिए पैसा नहीं देते हो कहकर प्रार्थीया को मारपीट किया और अपने पास छुपा कर रखे धारदार हथियार बंडा को लाकर जोर जोर से हवा में घुमा कर लहराने लगा जिससे डर कर वह वहां से निकलकर भागी हैं कि रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी ने तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आरोपी दशरथ उर्फ़ बिनु पिता सरद राठौर उम्र 21 वर्ष निवासी दंतेश्वरी वार्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-निरीक्षक लीलाधर राठौर,उनि. अरुण मरकाम,प्र.आर. सोनामनी,आरक्षक प्रकाश नायक, राकेश मंडावी
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान