धान खरीदी बिक्री पर लगाम कसने सरकार लाई नई नीति ,कम पैदावार व ओड़िशा के सीमा से लगे इलाके में होने वाले खेल में लगेगा विराम 

गरियाबंद @ जिला प्रशासन ने इस बार समर्थन मूल्य में खरीदी की तैयारी के साथ साथ बोगस खरीदी व उठाव पर नकेल कसने की पुरी तैयारी कर लिया है, नए प्रावधान के तहत अब छोटे किसान को 2 व बड़े किसान को तीन टोकन जारी किया जाएगा, टोकन निरस्त कराने वाले कृषक को उसके बदले दोबारा टोकन कटवाने की परिपाटी को भी बंद कर दिया गया है।

टोकन भी एक सप्ताह पहले से कटा लेना होगा, इसके अलावा धान के उठाव पर भी कड़ी निगरानी रखने खरीदी केंद्र से लेकर राइस मिल तक के सीसी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी किए जाएंगे, दरअसल ओडिसा सीमा से लगे खरीदी केंद्र के अलावा दुरस्त कम धान उत्पादन क्षेत्रों में बोगस खरीदी व उठाव में गड़बड़ी के मामले पिछले बार सामने आए थे, अब इसे रोकने प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं, प्रशाशन के इस पहल की सराहना किया जा रहा है।

Nbcindia24

You may have missed