तेंदुए की आवाजाही पर निगरानी रखने वन विभाग ने ड्रोन का सहारा

गरियाबंद @ जिले में तेंदुए की आवाजाही पर निगरानी रखने वन विभाग ने ड्रोन का सहारा लिया है, नेशनल हाइवे से लगे गरियाबंद पालिका के वार्ड क्रमांक 1 में मौजूद पहाड़ी नुमा इलाके में तेंदुआ पिछले डेढ़ माह से डेरा जमाया हुआ है,

दो दिन पहले शहरी क्षेत्र में अचानक तेंदुए की बढ़ी आवाजाही से नगर वासी सकते में आ गए, तो फील्ड में सघन जांच अभियान चला वन अमला ने भी अपनी चिंता जाहिर किया है, वन विभाग ने तेंदुए को सीधे न पकड़कर खदेड़ने की तैयारी में है ,मंशा जाहिर कर वन विभाग ने कहा कि सावधानी ही इसके बचने के उपाय है, मुनादी कराया जा रहा है, अलर्ट रहने की अपील किया गया।

Nbcindia24

You may have missed