कोंडागांव @जिले में आज जनजाति समाज का गौरव शाली अतीत ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश दुग्गा नगर पंचायत अध्यक्ष फरसगांव, विशिष्ट अतिथि सुकलाल मरकाम जनपद उपाध्यक्ष, मुख्य प्रवक्ता बलिराम नेताम सहयोगी पवन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा जनजाति समाज के रहन सहन, आचार विचार को महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ चौधरी द्वारा भारत के जनजाति नायकों के योगदान पर प्रकाश डाला गया। जनजाति समाज के गौरव शाली अतीत विषय आधारित एक दिवसीय कार्यशाला के प्रमुख वक्ता बलिराम नेताम समाज सेवी द्वारा भारत के अनेक क्षेत्रों के उन जन नायकों के योगदानों से विद्यार्थियों का परिचय कराया जिनके नामों से अधिकतर विद्यार्थी अनभिज्ञ थे। कार्यक्रम में उपस्थित सुकलाल मरकाम द्वारा चैयतूगायता की जानकारी देते हुए बताया कि जनजाति समाज के संस्कृति, धर्म, खान-पान, वेशभूषा आदि आदिवासी की पहचान होती है और आदिवासियों की कृषि एवं अन्य पक्षों से जुड़े त्योहारों के बारे में बताया।
साथ ही जनजातीय नायकों के वीरता एवं उनके संघर्षो के बारे में उद्धबोधन दिए। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सभी संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली एवं जनजाति जननायकों का पोस्टर प्रदर्शनी किया गया। इस एकदिवसीय कार्यशाला को सफल बनाने में इस महाविद्यालय के समस्त अधिकारी ,कर्मचारी , विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
More Stories
4 टन सरिया चोरी करने वाले शातिर 6 चोर आए पुलिस के गिरफ्त में
इस घाट से गुजर कर जाना है तो हो जाए सावधान, बीते शाम से घाटी में लगातार बनी है जाम की स्थिति
संगठन चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित