धर्मेंद्र यादव धमतरी @ जिले में एक और 16 साल के छात्र ने महज इसलिए जहर सेवन कर अपनी जान दे दी क्योंकि उनके घर वाले ने उन्हें मोबाइल फोन नहीं दिलाए.जी हा पूरा मामला है बालोद जिला के तरौद गांव का जहां भुवनेश्वर कोसरे नामक छात्र जो कक्षा 12 वी में पढ़ाई करता था .गरीब परिवार से ताल्लुक था इस बीच छात्र ने तत्काल मोबाइल फोन दिलवाने का जिद्द पकड़े हुए थे ।
इसके साथ मृतक ने अपने घर वाले को भाग जाने मर जाने डबल खर्च में डालने की धमकियां दिया था .घर वाले ने दो तीन दिन में मोबाइल दिलवाने की बात कही लेकिन छात्र ने तत्काल दिलाने की जिद्द में अड़ गया था .वही मोबाइल नहीं मिला तो छात्र ने स्कूल ड्रेस पहनकर गांव के नहर पुलिया के पास चला गया थोड़ा देर बाद अपने दोस्त को कहा कि फोन लगाकर बता दो जहर सेवन कर लिया हु सूचना मिलते ही परिजन तत्काल इलाज के लिए धमतरी बठेना हॉस्पिटल ले जाया गया जहा उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई .
लगातार मोबाइल फोन गेम पर छात्र छात्रा अपनी जान गंवा रहा है .हाल ही में जिले से एक बालक भी पबजी गेम खेलने को लेकर अपनी जान दे दी थी इधर एक्सपर्ट ने इसके पीछे का कारण एक दूसरे से कंपेयर व परिजन मिल जुलकर खुले तौर से अपनी समस्या को नहीं रखते कही न कही ये सब कारण ही आज आत्महत्या करने का कारण बनी हुई है .बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है .
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद