गरियाबंद @ जिले में फिर एक बार तेंदुए की आमदरफ्त ने लोगो की निंद हराम कर दिया है, बीती रात गरियाबंद पालिका के वार्ड क्रमांक 1 में तेंदुआ घुमता रहा, गांव में घूम रहे आवारा पशुओं का शिकार भी कर रहा है, तेंदुए की मौजूदगी सीसी कैमरे में भी कैद हो रहा है।
बताया जाता है, कि हाइवे किनारे लगे पहाड़ के खोह में तेंदुआ पिछले कई माह से डेरा जमाया हुआ है, इलाके के पार्षद ने तेंदुए को पकड़ किसी सुरक्षित स्थान में छोड़ने की मांग किया है, हालांकि विभाग लगातार तेंदुए की उपस्थिति दर्शाने वाले चेतावनी बोर्ड लगा कर अपनी जिम्मेदारी इतिश्री कर लिया है।
Nbcindia24
More Stories
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना
क्या आप जानते है ? गरियाबंद भूंजिया जनजाति निवास करने वाले प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है,इनका द्वारा बनाए गए लाल बंगला – देश विदेशों में है मशहूर