गरियाबंद ब्रेकिंग :कथावाचक युवराज पांडे और एक अन्य व्यक्ति तुषार मिश्रा के खिलाफ लामबंद हुआ आदिवासी समाज.अमलीपदर में आयोजित दशहरा कार्यक्रम के दौरान 84 गढ़ देवी देवताओं के अपमान का आदिवासी समाज लगा रहे है आरोप.
कथावाचक युवराज पांडे एवं अन्य साथी तुषार मिश्रा की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग.आदिवासी समाज ने एससी, एसटी एक्ट एंट्रॉसिटी की धारा के तहत गिरफ्तारी की मांग की है.कथावाचक एवं अन्य की गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में आदिवासी समाज 25 तारीख को धुर्वागुडी में नेशनल हाइवे 130 सी जाम कर करेंगे प्रदर्शन।
Nbcindia24
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास