गरियाबंद ब्रेकिंग :कथावाचक युवराज पांडे और एक अन्य व्यक्ति तुषार मिश्रा के खिलाफ लामबंद हुआ आदिवासी समाज.अमलीपदर में आयोजित दशहरा कार्यक्रम के दौरान 84 गढ़ देवी देवताओं के अपमान का आदिवासी समाज लगा रहे है आरोप.
कथावाचक युवराज पांडे एवं अन्य साथी तुषार मिश्रा की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग.आदिवासी समाज ने एससी, एसटी एक्ट एंट्रॉसिटी की धारा के तहत गिरफ्तारी की मांग की है.कथावाचक एवं अन्य की गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में आदिवासी समाज 25 तारीख को धुर्वागुडी में नेशनल हाइवे 130 सी जाम कर करेंगे प्रदर्शन।
Nbcindia24
More Stories
सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
सिहावा कर्णेश्वर मंदिर में श्रावण मास को लेकर ट्रस्ट द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी
क्राईम: मछली पकड़ने गए युवक का बांध किनारे मिला शव, क्या चप्पल खोलेगा हत्या का राज