गरियाबंद @ जिले में फिर एक बार उदंती सीतानदी अभ्यारण्य प्रशासन ने अतिक्रमणकारियो को खदेड़ने में सफल हुई है, उपनिदेश वरुण जैन ने इस बार तैरेंगा रेंज के गोना बीट में बेदखली की कार्यवाही किया है, इस जंगल में लगे 8 हजार पेड़ो को काटकर 16 अतिक्रमणकारियो ने 21.48 हेक्टेयर वन भूमि पर कब्जा किया था।
कब्जाधारियों ने जमीन को धान और मक्का लगाने दूसरे किसानों को लीज पर दे रखा था, पिछले 12 सालों से लिए कब्जा को हटाने प्रशासन ने धमतरी जिले के वन अमला का भी सहयोग लिया, बेदखली के साथ वन अमला खाली जमीन पर वाटर हार्वेस्टिंग पिट की खोदाई भी कर दिया, साथ साथ 600 से ज्यादा पौधे रोप दिए गए, ताकि दोबारा अतिक्रमण कारी इस जमीन पर काबिज न हो सकें।
Nbcindia24
More Stories
सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
सिहावा कर्णेश्वर मंदिर में श्रावण मास को लेकर ट्रस्ट द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी
क्राईम: मछली पकड़ने गए युवक का बांध किनारे मिला शव, क्या चप्पल खोलेगा हत्या का राज