गरियाबंद @ जिले में फिर एक बार उदंती सीतानदी अभ्यारण्य प्रशासन ने अतिक्रमणकारियो को खदेड़ने में सफल हुई है, उपनिदेश वरुण जैन ने इस बार तैरेंगा रेंज के गोना बीट में बेदखली की कार्यवाही किया है, इस जंगल में लगे 8 हजार पेड़ो को काटकर 16 अतिक्रमणकारियो ने 21.48 हेक्टेयर वन भूमि पर कब्जा किया था।
कब्जाधारियों ने जमीन को धान और मक्का लगाने दूसरे किसानों को लीज पर दे रखा था, पिछले 12 सालों से लिए कब्जा को हटाने प्रशासन ने धमतरी जिले के वन अमला का भी सहयोग लिया, बेदखली के साथ वन अमला खाली जमीन पर वाटर हार्वेस्टिंग पिट की खोदाई भी कर दिया, साथ साथ 600 से ज्यादा पौधे रोप दिए गए, ताकि दोबारा अतिक्रमण कारी इस जमीन पर काबिज न हो सकें।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम