धमतरी @ जिला अस्पताल में आंखों का आपरेशन नहीं किया जा रहा है, जी हां आपको बता दें हाल ही में जिले से चार मरीजों के आंखों में घातक इन्फेक्शन पाया गया है यह इन्फेक्शन वही है जिसका नाम एंडोफ्थालमिटिस संक्रमण है जो 2009 में बालोद में मिला था जिन्हें यह इन्फेक्शन होता है यदि वे तत्काल इस का उपचार नहीं करते हैं तो आंखों की रोशनी जाने का खतरा बराबर बना होता है ।जिले में इसी तरह चार मरीज पाए गए है जिसके जांच के लिए सेंपल रायपुर भेजा गया है।
फिलहाल चारो मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वही अभी मरीजों की स्थिति ठीक होने की बात कही जा रही है लेकिन यह इन्फेक्शन को देखते हुए जिला अस्पताल ने आंखों के आपरेशन को करना बंद कर दिया है जिसकी वजह से कई मरीजों को काफी समस्या हो रहा है मरीज आंखों का आपरेशन करवाने आ रहे है लेकिन आपरेशन नहीं होने के चलते मायूसीवस वापस लौटना पड़ रहा है बहरहाल डॉक्टर ने कहा कि अभी कुछ दिन और आपरेशन नहीं किया जाएगा जब तक रायपुर से जांच सेंपल नहीं आ जाता है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल