धमतरी @ जिला अस्पताल में आंखों का आपरेशन नहीं किया जा रहा है, जी हां आपको बता दें हाल ही में जिले से चार मरीजों के आंखों में घातक इन्फेक्शन पाया गया है यह इन्फेक्शन वही है जिसका नाम एंडोफ्थालमिटिस संक्रमण है जो 2009 में बालोद में मिला था जिन्हें यह इन्फेक्शन होता है यदि वे तत्काल इस का उपचार नहीं करते हैं तो आंखों की रोशनी जाने का खतरा बराबर बना होता है ।जिले में इसी तरह चार मरीज पाए गए है जिसके जांच के लिए सेंपल रायपुर भेजा गया है।
फिलहाल चारो मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वही अभी मरीजों की स्थिति ठीक होने की बात कही जा रही है लेकिन यह इन्फेक्शन को देखते हुए जिला अस्पताल ने आंखों के आपरेशन को करना बंद कर दिया है जिसकी वजह से कई मरीजों को काफी समस्या हो रहा है मरीज आंखों का आपरेशन करवाने आ रहे है लेकिन आपरेशन नहीं होने के चलते मायूसीवस वापस लौटना पड़ रहा है बहरहाल डॉक्टर ने कहा कि अभी कुछ दिन और आपरेशन नहीं किया जाएगा जब तक रायपुर से जांच सेंपल नहीं आ जाता है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम