धमतरी @ जिला अस्पताल में आंखों का आपरेशन नहीं किया जा रहा है, जी हां आपको बता दें हाल ही में जिले से चार मरीजों के आंखों में घातक इन्फेक्शन पाया गया है यह इन्फेक्शन वही है जिसका नाम एंडोफ्थालमिटिस संक्रमण है जो 2009 में बालोद में मिला था जिन्हें यह इन्फेक्शन होता है यदि वे तत्काल इस का उपचार नहीं करते हैं तो आंखों की रोशनी जाने का खतरा बराबर बना होता है ।जिले में इसी तरह चार मरीज पाए गए है जिसके जांच के लिए सेंपल रायपुर भेजा गया है।
फिलहाल चारो मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वही अभी मरीजों की स्थिति ठीक होने की बात कही जा रही है लेकिन यह इन्फेक्शन को देखते हुए जिला अस्पताल ने आंखों के आपरेशन को करना बंद कर दिया है जिसकी वजह से कई मरीजों को काफी समस्या हो रहा है मरीज आंखों का आपरेशन करवाने आ रहे है लेकिन आपरेशन नहीं होने के चलते मायूसीवस वापस लौटना पड़ रहा है बहरहाल डॉक्टर ने कहा कि अभी कुछ दिन और आपरेशन नहीं किया जाएगा जब तक रायपुर से जांच सेंपल नहीं आ जाता है।
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी