गरियाबंद @जिले के फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात ऑन ड्यूटी डॉक्टर से गाली गलौच का मामला सामने आया है, डॉक्टर विपिन लहरे द्वारा जब जहर सेवन करने वाले मरीज का आरम्भिक इलाज कर रेफर कर दिया गया, इसी बात को लेकर फिंगेश्वर में ही निजी क्लीनिक संचालन करने वाले हरीश हरित द्वारा डॉक्टर से पहले बहस किया गया, फिर मारने हाथ उठाया और अश्लील गालियां दी गई, मामले में पीड़ित डॉक्टर ने रात को फिंगेश्वर थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई, साथ में हरीश हरित के करतूत की वीडियो भी दिया गया,
फिंगेश्वर पुलिस ने मामले में बी एन एस 296 व चिकित्सक प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है, घटना के बाद चिकित्सकों में आक्रोश है, गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टर भी लामबद्ध हो गए है, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठे हुए है, डॉक्टर्स, और मेडिकल स्टाफ की मांग है, कि शराब के नशे में उत्पात और डॉक्टरों से गाली गलौच करने वाले निजी क्लीनिक संचालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और और डॉक्टर्स, और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम