धमतरी @ जिले में लगातार युवा बच्चों का आत्महत्या करने का सिलसिला बढ़ता चला जा रहा है बीते कुछ दिनों में आत्महत्या करने वालो की संख्या में काफी इजाफा हुआ है इसी बीच एक और युवा ने महज इसलिए फांसी लगाकर आत्मदाह कर लिया क्योंकि उनके पिता ने घर में चल रहे काम में हाथ बटाने को कह डाला।
दअरसल धमतरी जिले के ग्राम पीपरछेड़ी के निवाशी लक्ष्मण ध्रुव के मकान में पलस्तर का कार्य चल रहा है जिसमें पिता सुन्दर ध्रुव ने वही बैठे अपने पुत्र लक्ष्मण को काम में हाथ बटाने बैठे लक्ष्मण को ने काम में हाथ बटाने को कहा इस बात को सुनते ही युवक अपने रूम पर चला गया और दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है इधर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील