धर्मेन्द्र यादव धमतरी/नगरी – धमतरी से नगरी ब्लॉक के ग्राम बिरगुड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक की कमी के कारण शिक्षक की व्यवस्था को लेकर समस्त पालक समिति और समस्त ग्राम वासियों द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नगरी के समक्ष 30 अगस्त को ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मांग को पूरा करते हुए अध्यापन व्यवस्था हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगुड़ी में शिक्षक द्वारिका नेताम एलबी को आदेशित किया था।परन्तु 12 सितंबर को आदेशित होने के बाद भी शिक्षक की पद स्थापना नहीं की गई जिसके कारण 15 अक्टूबर को समस्त पलक समिति और ग्राम वासियों के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को पुनः ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षक की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगुड़ी में पदस्थापना नहीं की गई थी जिसको लेकर समस्त पालक एवं ग्राम वासियों में भारी आक्रोश था। जिसे लेकर आने वाले 18 तारीख को बिरगुड़ी बस स्टैंड पर समस्त पालक समिति और ग्राम वासियों द्वारा स्कूल में ताला जड़ कर चक्का जाम करने की चेतावनी ज्ञापन द्वारा दी गई थी।
इस मामले को लेकर nbc india 24 ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशन किया था जिसके कारण शिक्षक द्वारिका राम नेताम (एल बी) को छात्र हित में शैक्षणिक कार्य करने हेतु माध्यमिक शाला संकुल केंद्र बिरगुड़ी के लिए शासकीय माध्यमिक शाला पंडरीपानी से मुक्त कर दिया गया है।समस्त पालक समिति और ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है। शिक्षक की कमी की व्यवस्था पूरी होने पर छात्र छात्राओं में भी उत्साह नजर आ रहा है। समस्त पालक समिति,ग्राम वासियों ने nbcindia 24 को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
More Stories
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।
धमतरी जिले के मेचका में भगवान शिव की 40 फिट भव्य प्रतिमा जल्द बनकर होगा तैयार