बस्तर के आदिवासियों को तेलंगाना से बेदखल के मामले को लेकर सीपीआई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सीपीआई नेआदिवासियों को सुव्यवस्थित ढंग से पुनः बसाने की माँग

बीजापुर @ सीपीआई के प्रतिनिधि मंडल ने बस्तर से पलायन कर तेलंगाना से बेदखल हुए आदिवासियों के मामले को लेकर कलेक्टर जिला बीजापुर से मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

कलेक्टर से मुलाक़ात उपरांत सीपीआई जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने कहा कि बस्तर में विगत 19 वर्ष पूर्व सलवाजुडूम नामक दमनकारी आंदोलन चलाया गया था जिससे इस इलाके के जंगलों में रहने वाले आदिवासी जल जंगल ज़मीन से बेदखल होकर पड़ोसी राज्य आंध्र, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उड़ीसा में पलायन कर गए। अब हालत ऐसे निर्मित हो चुकी है कि पड़ोसी राज्यों की प्रशासन इन्हे वापस अपने जिले में जाने को कह रही है। बेचारे आदिवासी परेशान हैं इन्हें इनके परेशानियों को देखते हुए सुव्यस्थित ढंग से इन्हें सुरक्षित जगह पर पुनः बसाया जाय।कलेक्टर बीजापुर ने भरोसा दिया है कि वहां के जिला प्रशासन से बात हो रही है उनके समस्या का निराकरण के लिए बातचीत चल रही है।सीपीआई ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से बस्तर में आदिवासियों के शोषण को रोकने एवं उनके संरक्षण की बात भी कही है।

इस दौरान सीपीआई के प्रतिनिधि मंडल में, राजू तेलाम, जेम्स कुड़ियाम, कोवाराम हेमला,सुखलु, आयतू, मसाराम, मगू, संजय झाड़ी, आदि उपस्थित थे।।

Nbcindia24

You may have missed