विजय साहू कोंडागांव @ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के बाहर कबाड़ में बड़ी मात्रा में सिरिंज फेंकी गई है। जिसे शायद खराब समझकर विभागीय अधिकारी- कर्मचारियों ने इसे फेंक दिया होगा,लेकिन इस सीरीज की पर्ची पर लिखें निर्माण तिथि फरवरी 2022 और एक्सपायरी जनवरी 2025 दर्शाया गया है।
यहाँ फेंकी गई यह सिरिंज सरकारी अस्पतालों में वितरण के लिए आई रही होगी।पर यह जरूरत मदो तक पहुचने से पहले ही विभाग ही इसे कबाड़ समझ लिया और इस कीमती सिरिंज को फेक दिया गया है।यह सीरीज जिले भर के स्वास्थ्य केन्द्रो में वितरण के लिए आया रहा होगा लेकिन इसकी हालत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के बाहर आसानी से देखी जा सकती है। शायद विभागीय अधिकारी ने भी अपने कार्यालय से बाहर निकलते हुए इस और ध्यान ना दिया होगा।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम