विजय साहू कोंडागांव @ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के बाहर कबाड़ में बड़ी मात्रा में सिरिंज फेंकी गई है। जिसे शायद खराब समझकर विभागीय अधिकारी- कर्मचारियों ने इसे फेंक दिया होगा,लेकिन इस सीरीज की पर्ची पर लिखें निर्माण तिथि फरवरी 2022 और एक्सपायरी जनवरी 2025 दर्शाया गया है।
यहाँ फेंकी गई यह सिरिंज सरकारी अस्पतालों में वितरण के लिए आई रही होगी।पर यह जरूरत मदो तक पहुचने से पहले ही विभाग ही इसे कबाड़ समझ लिया और इस कीमती सिरिंज को फेक दिया गया है।यह सीरीज जिले भर के स्वास्थ्य केन्द्रो में वितरण के लिए आया रहा होगा लेकिन इसकी हालत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के बाहर आसानी से देखी जा सकती है। शायद विभागीय अधिकारी ने भी अपने कार्यालय से बाहर निकलते हुए इस और ध्यान ना दिया होगा।
More Stories
सुरक्षा सैनिक भर्ती रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन,बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर
1 करोड़ 25 लाख के इनामी नक्सलियों समेत 6 पुरुष व 4 महिला ढेर,बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद
गरियाबंद मुठभेड़ अपडेट @बुधवार से जारी ऑपरेशन में मारे गए 10 नक्सलियों के शव को लेकर जिला मुख्यालय लाने की तैयारी