राहुल ठाकुर गरियाबंद @ पिछले 48 घंटे पहले लॉन्च हुआ नक्सल ऑपरेशन अब खत्म हो चुका है, इस ऑपरेशन में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी और महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है।गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मटाल की पहाड़ी में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिस पर E 30, CRPF, STF, की संयुक्त कार्यवाही के दौरान 10 नक्सलियों को मार गिराया गया, जिसमें एक करोड़ का इनामी नक्सली सीसी कमिटी मेंबर बालकृष्ण उर्फ भास्कर शामिल था, साथ ही 25 लाख के इनामी नक्सली प्रमोद भी इस मुठभेड़ में मारा गया है, कुल 6 पुरुष, और 4 महिला नक्सलियों को मार गिराने में सुरक्षाबल के जवानों ने कामयाबी हासिल की है।
वहीं मौके से बड़े पैमाने पर हथियार, बारूद बरामद किया गया है, जिसमें कई ऑटोमैटिक वेपंस शामिल है, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए जवानों को बधाई दी है, तो वहीं आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा E 30 के जवानों ने उन्हें वादा किया था, कि सस्त्र पूजन से पहले रक्त पूजन करेंगे और उन्होंने कर दिखाया गरियाबंद में जनवरी 2025 से अब तक 28 नक्सलियों को मार गिराया गया वहीं 21 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
More Stories
सुरक्षा सैनिक भर्ती रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन,बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर
गरियाबंद मुठभेड़ अपडेट @बुधवार से जारी ऑपरेशन में मारे गए 10 नक्सलियों के शव को लेकर जिला मुख्यालय लाने की तैयारी
एनएचएम कर्मचारियों को मिला जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन