बालोद @ छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का समर्थन मिला है। पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर एनएचएम कर्मचारियों को समर्थन दिया है। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से उनकी मांगों को पूरा करने और बर्खास्त कर्मचारियों को वापस लाने की मांग भी की है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि छ.ग. एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा 18 अगस्त 2025 से अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। मोदी की गारंटी एवं घोषणा पत्र में शामिल मांग को पूर्ण करने हेतु शासन-प्रशासन को एनएचएम संघ के प्रांत एवं जिला प्रतिनिधियों से सहानुभूति पूर्वक चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाना अतिआवश्यक हैं।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रभान साहू ने कहा कि विष्णुदेव जी के सुशासन में जायज मांगों के लिए आंदोलन करने वाले एनएचएम कर्मचारियों से मांगो का उचित निराकरण करने के बजाय विभाग द्वारा दमनकारी नीति का परिचय देते हुए कुछ पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की सेवा समाप्ति आदेश कर दिया गया है जो कि न्यायसंगत नहीं है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी सेवा समाप्ति आदेश की घोर निंदा करती है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने ज्ञापन में कहा कि एनएचएम संघ के प्रांतीय एवं जिला प्रतिनिधियों के साथ सहानुभूति पूर्वक चर्चा कर मांगो के संबंध में उचित निर्णय लेते हुए जिन पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की सेवा समाप्ति आदेश जारी किया गया है उसे तत्काल निरस्त करने की मांग की।
More Stories
गरियाबंद मुठभेड़ अपडेट @बुधवार से जारी ऑपरेशन में मारे गए 10 नक्सलियों के शव को लेकर जिला मुख्यालय लाने की तैयारी
कृत्रिम पैर मिलने से दिव्यांगों को मिली जीने की नई राह, छात्रा पुलम सहित कलावती, देवा और प्रभु को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में मिले जयपुर कृत्रिम पैर
कोरबा जिले की दो सिंचाई योजना के लिए 6.33 करोड़ रुपयें से अधिक राशि स्वीकृत