गरियाबंद मुठभेड़ अपडेट @ जिले में बुधवार से जारी ऑपरेशन में मारे गए 10 नक्सलियों का शव लेकर जवान अब निकल रहे है, मटाल पहाड़ियों अल सुबह जवान शव को लेकर निकले है, पहाड़ों की खड़ी चढ़ाई के कारण पहुंचने में हो रही देरी की वजह से अनुमानित 1 बजे तक मैनपुर मुख्यालय पहुंच सकेगा शव ।
शव की शिनाख्त और पहचान के लिए राजधानी लेकर आज जवान निकलेंगे,बता दे कि बुधवार से जारी था ऑपरेशन । मटाल के पहाड़ियों में चल रहा चल रहा था मुठभेड़ ।इन इलाकों को कभी सेफ जोन मान कर रहते थे नक्सली। इस इलाके में नक्सलीयो ने चप्पे चप्पे में आईडी बिछा कर रखे हुए थे। जिसे सावधानी से जवानों ने डिमाइनिग किया है और वहीं नक्सलियों के ठिकानों से हथियारों से भरा एक बॉक्स भी जवानों ने बरामद किया है।
बरहाल घने पहाड़ों से जवानों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवो को लाने की कवायद तेज कर दी है और इलाके की लगातार सर्चिंग भी की जा रही है।बता दे कि इस मुठभेड़ में जवानों ने कई बड़े नक्सलियों को मार गिराया है जिसमें लाखों के इनामी नक्सली शामिल है ।
More Stories
एनएचएम कर्मचारियों को मिला जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कृत्रिम पैर मिलने से दिव्यांगों को मिली जीने की नई राह, छात्रा पुलम सहित कलावती, देवा और प्रभु को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में मिले जयपुर कृत्रिम पैर
कोरबा जिले की दो सिंचाई योजना के लिए 6.33 करोड़ रुपयें से अधिक राशि स्वीकृत