नक्सलियों के बटालियन 1 से हुई थी मुठभेड़ 8 घण्टो तक चलती रही मुठभेड़ नक्सलियों का कोर इलाके में जवानों का ऑपरेशन
सुकमा धर्मेन्द्र सिंह / नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है वही मोके से भरी मात्रा में बीजीएल विस्पोटक सहित नक्सल सामग्री बरामद किया वही सुबह 4 बजे से 12 बजे तक नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चलती रही वही मुठभेड़ में दो नक्सली को जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया साथ ही नक्सली डम्प सामाग्री भी बरामद की गई है 23 सितंबर को थाना चिंतलनार एवं कैम्प मुकरम से जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर और 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी ग्राम करकनगुड़ा और आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिये सर्चिंग पर निकली थी।अभियान के दौरान नक्सलियों के जगरगुंडा कमेटी और पीएलजीएल बटालियन सदस्यों से चिंतावागू नदी किनारे जंगल-पहाड़ी में रात से सुबह तक रूक-रूक कर मुठभेड़ हुई इसमें दो नक्सली मारे गये।
चिंतावागू नदी में पानी की अधिकता होने एवं नक्सलियों की ओर से लगातार फायरिंग होने के कारण नक्सली अपने साथियों के शव को ले जाने में सफल रहे मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प की गई सामाग्रियों को बरामद किया गया है राहत की बात ये है कि सुरक्षा बलों की सर्चिंग पार्टी सुरक्षित कैम्प लौट आई है आपको बता दे कि सुबह सात बजे से नक्सलियों और जवानों के बीच रुक-रुककर फायरिंग चल रही थी
सुकमा डीएसपी अमित देवांगन ने बताया कि करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम और जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और 206 वाहिनी कोबरा बटालियन के जवानों को करकनगुड़ा के जंगल भेजा गया था जवानों के पहुंचते ही करकनगुड़ा जंगल में नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की नक्सलियों और जवानों दोनों तरफ से यूबीजीएल और बीजीएल दागे गए वही मुठभेड़ के द्वारा जवानों ने देखा दो नक्सली गोली लगी उनकी मौत हो गई वही नक्सलियों के शव ले जाने सफल हो गये वही कई नक्सलि घायल है
वही दूसरी ओर गुरुवार को सुकमा में ही एक साथ तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया था सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से दो लाख रुपये का इनाम घोषित था नक्सलियों के खिलाफ चलाए रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत तीनों नक्सलियों ने सरेंडर किया था
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में