राहुल ठाकुर गरियाबंद/ जिले के शासकीय प्राथमिक शाला खुर्शीडीह के ग्रामीणों ने नशेड़ी प्रधान पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, प्रधानपाठक की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में करते हुए शिक्षक को हटाकर स्कूल में दूसरा शिक्षक व्यवस्था किए जाने की गुहार लगाई है, शिक्षक को यहां से नहीं हटाने पर स्कूल में तालाबंदी करने की भी चेतावनी ग्रामीणों ने दी है, शिकायत करने पहुंची ग्रामीण नीरा बाई दीवान, भानु मति यादव ने बताया कि शिक्षक रोजाना स्कूल नहीं आते हैं, कई बार शाला प्रबंध समिति के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा समझाइश देने के बाद भी शिक्षक नशे की हालत में स्कूल आते हैं, जिससे की बच्चे डरे–सहमें रहते हैं, इसके अलावा पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
पूरे मामले में अब जिला शिक्षा अधिकारी एके सारास्वतगंभीरता से लेते हुए जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने की बात कह रहे हैं।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम