राहुल ठाकुर गरियाबंद/ जिले के शासकीय प्राथमिक शाला खुर्शीडीह के ग्रामीणों ने नशेड़ी प्रधान पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, प्रधानपाठक की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में करते हुए शिक्षक को हटाकर स्कूल में दूसरा शिक्षक व्यवस्था किए जाने की गुहार लगाई है, शिक्षक को यहां से नहीं हटाने पर स्कूल में तालाबंदी करने की भी चेतावनी ग्रामीणों ने दी है, शिकायत करने पहुंची ग्रामीण नीरा बाई दीवान, भानु मति यादव ने बताया कि शिक्षक रोजाना स्कूल नहीं आते हैं, कई बार शाला प्रबंध समिति के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा समझाइश देने के बाद भी शिक्षक नशे की हालत में स्कूल आते हैं, जिससे की बच्चे डरे–सहमें रहते हैं, इसके अलावा पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
पूरे मामले में अब जिला शिक्षा अधिकारी एके सारास्वतगंभीरता से लेते हुए जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने की बात कह रहे हैं।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल