बड़ी खबर धमतरी: तालाब में अज्ञात शव से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

धर्मेंद्र यादव धमतरी: नगरी ब्लॉक के ग्राम बिरगुडी के तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला है तालाब में तैरते लाश को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिहावा पुलिस को दी इसके बाद सिहावा पुलिस मौजूदगी में शव को तालाब से बाहर निकाला गया आपको बता दें शव के पास तालाब से बाइक भी बरामद किया गया है…सिहावा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है शव की शिनाख्ती के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 

 

Nbcindia24

You may have missed