आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री रामविचार नेताम से मुलाकात कर की ये मांग 

धर्मेंद्र यादव धमतरी। प्रदेश के आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम धमतरी प्रवास के दौरान वन विभाग रेस्टहाउस में रूके। इस दौरान आदिवासी समाज प्रमुखों ने उनसे मुलाकात कर नगरी विकासखंड में 3 साल से 250-250 बालक बालिकाओं के लिए तैयार छात्रावास को लेकर बातचीत की। समाज ने बताया कि शासन से स्वीकृति नही होने के कारण नवनिर्मित हॉस्टल संचालन नही हो पा रहा है। वही धमतरी शहर के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास 50 सीटर को बढ़ाकर 100 सीटर एवं बालिकाओं के लिए नया छात्रावास की मांग किया। इसी तरह कुरूद स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास को प्री मैट्रिक को पोस्ट मैट्रिक करने की बात कही। इसके अलावा जिले के सभी जीर्णशीर्ण छात्रावासों को दुरूस्त करने की मांग किया।

मंत्री नेताम को नवरात्र के मौके पर आदिशक्ति मां अंगारमोती का दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया। वही परिसर के संपूर्ण विकास करने की मांग पर मंत्री ने कलेक्टर धमतरी एवं मंडी सचिव धमतरी को प्रस्ताव बनाकर एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस भेंट मुलाकात में सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष एवं मां अंगारमोती ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराखन मरई,डॉ.ए आर ठाकुर,शिव नेताम,शिवप्रसाद कोर्राम,संतोष ध्रुव,श्यामलाल नेताम,जीवन कुरैटी,खूबलाल दीवान,सुखदेव मंडावी,भीम मरकाम,रोहिदास मंडावी,रवि मरकाम,रामेश्वर मरकाम,हरिशंकर मरकाम,दिग्विजय सिंह ध्रुव,युवराज मरकाम,महेश्वर ध्रुव,केवल नेताम,तोरण ध्रुव आदि सामाजिक प्रमुख उपस्थित थे।

Nbcindia24