NH30 पर चल रही है नाव NH30 पांच जगहों पर आया बाढ़ का पानी
जिले में जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर प्रभावितों को राहत शिविरों में किया गया शिफ्ट
कलेक्टर ने राहत शिविरों में पेयजल एवं भोजन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश
धर्मेन्द्र सिंह सुकमा/ जिले में लगातार हो रहे बारिस से जन जीवन अस्त व्यस्त है Nh30 इंजरम,डुबाटोटा ,एर्राबोर,चिकपाल ,गीदम नाला 5 जगहों पर सबरी नदी का पानी आगया है जिस कारण NH30 पूरी तरह जाम है वही निचली बस्तियों में बाढ़ का पानी अजाने से खाली करवा दिया गया है वही आपको बता दे कि जिले में पिछले दो दिनों से अनवरत वर्षा होने से आसपास के छोटे-बड़े नदी-नालों के जल स्तर में वृद्धि होने के कारण सड़क और बसाहट भी प्रभावित हुए हैं।
कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जल स्तर में लगातार वृद्धि होने की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए तत्काल प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं मुनादी के माध्यम से आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा पुल-पुलिया के ऊपर पानी बहने की स्थिति में पार नहीं करने सम्बन्धी अपील की जा रही है।
शिफ्टिंग हेतु नगर पालिका परिषद सुकमा में बाढ़ प्रभावितों हेतु राहत शिविर का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 12 हेतु शासकीय माध्यमिक शाला शबरी नगर, वार्ड क्रमांक 08 हेतु शासकीय जनपद शाला, वार्ड क्रमांक 09 हेतु शासकीय हाई स्कूल तथा वार्ड क्रमांक 2 हेतु शासकीय बापूराव कॉलेज छात्रावास में प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर स्थल चिन्हांकित किया गया है। जहां पर प्रभावित लोगों को शिफ्ट कर दिया गया है
कलेक्टर हरिस एस. ने प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सर्व सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं। जिसके तहत पेयजल एवं भोजन की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बस यात्रियों के लिए भी भोजन पैकेट की व्यवस्था किये जाने कहा गया है। यात्रियों के ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था के मद्देनजर बसों को बसाहटों में रोकने के निर्देश दिए गए हैं एक हजार लोगों को राहत शिविर में रखा गया है सबरी नगर प्रथमिक शाला ,कन्या हाईस्कूल, सहित 5 जगहों पर राहत शिविर में लोग रह रहे है लोगो की नाराजगी भी दिख रही है राहत शिविर में अव्यवस्था लोगो मे काफी आक्रोश है लोगो कल से राहत शिविर में आये है लेकिन अब तक भोजन नही दिया गया है लोग अपनी व्यवस्था से स्वयम भोजन बना रहे है
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम