राहुल ठाकुर गरियाबंद/ जिले में गर्भवती महिला को लेने गई 102 वाहन को कच्ची और खराब सड़क के चलते काफी जद्दोजहद कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया बता दें कि यह मामला मलेवा पहाड़ी के नीचे बसे विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजातीय ग्राम रायआमा का है, जहां एक गर्भवती महिला सावित्री यादव को डिलीवरी हेतु स्वास्थ्य केंद्र लेने 102 वाहन बुलाया गया, वहीं गांव तक महुंच मार्ग कीचड़ और दलदल के चलते काफी खराब हो गया है, जहां 102 वाहन कीचड़ में फंस गया जिन्हें निकालने ग्रामीणों की मदद से गांव से ट्रेक्टर बुला काफी जद्दोजहद के बाद खीचकर बाहर निकाल पीपरछेड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़कों की समस्या को लेकर शासन-प्रशासन को कई बार अवगत करा पक्की सड़क की मांग की गई लेकिन अभी तक यह सड़क पक्का नहीं बन पाया, जिसके चलते आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है खासकर बारिस के दिनों में अधिक समस्या होती है कभी-कभी स्वास्थ्य केंद्र तक मरीज को पहुंचाने में देर होने से जान का खतरा बन जाता है, आज एक और स्वास्थ संबंधी समस्या सामने आने के बाद अब प्रशासन क्या कुंभकर्णीय निद्रा से जागेगा या यूं ही ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ेगा ये देखना लाजमी होगा।
Nbcindia24
More Stories
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
GOOD NEWS CG: बालोद जिला में एक पेड़ मां के नाम महाअभियान,एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण।