छत्तीसगढ़/ बालोद जिले में आज एक अनोखा और पॉजिटिव आयोजन हुआ। जिले में “एक पेड़ मां के नाम” महाअभियान के तहत वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मंत्री विजय शर्मा ने सबसे पहले बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा को हार पहनाकर उन्हें प्रणाम किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महाअभियान के तहत जिला संयुक्त कार्यालय में मंत्री, सांसद, अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण किया। जिले की दो नगर पालिका, 6 नगर पंचायत और समस्त पंचायत क्षेत्रों में आज एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का मंत्री के हाथों सम्मान किया गया। इस महाअभियान में जिले के विभिन्न ब्लॉक से लोग वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेस से जुड़कर मंत्री से संवाद किया।
More Stories
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
आबकारी विभाग की टीम के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया