राकेश कुमार पेंड्रा/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भालू का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन ग्रामीण भालुओं का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला मरवाही के ग्राम धरहर एवं कटरा का है जहां दो अलग-अलग लोगों को भालू ने अपना शिकार बनाया है धरहर निवासी दशमतिया बाई शाम के समय शौच के लिए बाहर निकली थी उसी वक्त तीन भालू ने हमला कर दिया, जिसके कारण उक्त महिला घायल हो गई भालू ने पैर के नीचे कई हमले किए जिससे ग्रामीण महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई है शोर करने पर आसपास पड़ोस के लोगों ने जैसे बाहर निकले तो भालू और उसके दो बच्चे जंगल की ओर भाग गए तो वही दूसरे मामले में कटरा निवासी महिपाल सिंह जरूरी काम से गुल्लीडांड गया हुआ था और जब गुल्लीडांड से अपने घर वापस हो रहा था तभी बुजुर्ग महिपाल सिंह का सामना भालुओं के झुंड से हो गया इस झुंड में मादा और दो नर भालू व उसके दो शावक ने झुंड में अचानक बुजुर्ग पर हमला कर लहूलुहान कर दिया जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल गए जिसके बाद आनन-फानन में दोनों ही लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।
भालू के आतंक से लोग परेशान,अलग-अलग क्षेत्र में दो लोगों को किया घायल

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम