नगरी @ गट्टासिल्ली क्षेत्र मे रुक-रुककर हल्की व तेज बारिश हो रही है, जिससे खराब सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। गट्टासिल्ली से करैहा मार्ग काफी जर्जर हो चुकी है। सड़क पर बने बड़े- बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है वहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई रहती है।
गट्टासिल्ली क्षेत्र मे पिछले तीन दिनों से रोज रुक-रुककर तेज गर्जना के साथ बारिश हुई है। जिससे गड्ढों में पानी भर गया। गट्टासिल्ली मार्ग में पढ़ने वाले बच्चे रोज आवागमन करते हैं। इस मार्ग में गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है, लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
इसके चलते मार्ग पर आवागमन करना स्कूली बच्चों व करैहा सहित आसपास के लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इस मार्ग में स्थानीय जनप्रतिनिधि आवागमन करते हैं बावजूद मार्ग मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
More Stories
BALOD BREAKING: गाँव की गलियों में घूमता भालू की तस्वीर कैमरे में कैद..VIDEO
CG: भिक्षा मांगने वाली के घर से लाखों की चोरी, मामला थाना पहुंचते ही पुलिस हैरान।
उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट टीम की बड़ी कार्यवाही लाखों की बेशकीमती लकड़ियों को किया बरामद