धमतरी @ सावन मास की पावन बेला में श्रद्धा और आस्था के साथ ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरियों का दल बाबा बैधनाथ धाम (देवघर,) के लिए रवाना हुए. काँवरियों का यह दल नगरी-धमतरी और भिलाई क्षेत्र से मिलकर बना है, जो उत्तरवाहिनी गंगा मैया (सुलतानगंज )से पावन जल लेकर भगवान रावणेश्वर बैधनाथ को अर्पित करेंगे ।काँवरियों ने बताया कि वे सुल्तानगंज से देवघर तक की 120 किलोमीटर लंबी कठिन पैदल यात्रा पूरी कर बाबा बैधनाथ धाम में जल चढ़ाएंगे और क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना करेंगे।
बाबा बैधनाथ धाम: शिवभक्तों का परम तीर्थ
देवघर में स्थित बाबा बैधनाथ धाम को बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। यह वही स्थल है, जहाँ त्रेता युग में रावण ने भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए तपस्या कर शिवलिंग की स्थापना की थी। इस कारण इस स्थान को रावणेश्वर भी कहा जाता है। यहाँ हर वर्ष लाखों काँवरिये श्रद्धा से गंगा जल अर्पित करने आते हैं।धार्मिक मान्यता है कि जो श्रद्धालु सच्चे मन से पैदल यात्रा कर सुल्तानगंज से जल लाकर बैधनाथ को अर्पित करता है, उसकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-शांति प्राप्त होती है।
संघ के प्रमुख सदस्यों में सन्दन सिंह, विनोद गिरी, निशु चंद्राकर सहित रक्षिता गिरी, रेणुका सिन्हा, युवराज शर्मा, प्रदीप पांडेय, कृष्णा दीवान, महेंद्र यादव, परमेश्वर साहू, डॉ. अमित श्रीवास्तव, राजेश चंद्राकर, हेमंत सिन्हा, बाबा ठाकुर, लक्ष्मी साहू, आशिफ बँगानी, तुमेश साहू, इन्दु साहू, केदार साहू, जय श्रीवास्तव, ललित यादव, पुष्पेंद्र कुमार, धरम सिंहा, अनिल गुप्ता, विनय सिंह, समर्थ नायडू, रमाकांत सिंह, रौशन सर्वे, सागर तिवारी, नरेंद्र साहू, सुनील निर्मलकर, विकास ठाकुर, आदित्य ठाकुर, हेराम साहू और जनेंद्र शर्मा शामिल हैं।इन सभी श्रद्धालुओं ने 21 जुलाई से सुल्तानगंज से अपनी यात्रा प्रारंभ करने का संकल्प लिया है।
More Stories
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
GOOD NEWS CG: बालोद जिला में एक पेड़ मां के नाम महाअभियान,एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण।
आबकारी विभाग की टीम के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया