राहुल ठाकुर गरियाबंद/ जिले में एक बार फिर मध्यान्ह भोजन खा कर बच्चो के बीमार होने का मामला सामने आया है, मामला मैनपुर के पीपलखुटा मिडिल स्कूल का है, जहां मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 23 बच्चे बीमार हो गए, बच्चो को आनन फानन में अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया, दरअसल मिली जानकारी के अनुसार भोजन पकाते वक्त ही दाल में छिपकली गिर गया था, लापरवाही का पता भोजन खत्म होने के बाद पता चला, जिसे देख सब हैरान रह गए, परोसने से पहले भोजन चखने के प्रावधान का भी फॉलो नही किया गया है, जिसके कारण भारी संख्या में बच्चे भोजन खा कर बीमार पड़ गए है, फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है।
Nbcindia24
More Stories
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी
बोरई के जंगल में मानव कंकाल मिलने से फैली सनसनी
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन