जिला दंतेवाड़ा व बीजापुर के सरहदी क्षेत्र लोहागाँव पुरंगेल एंड्री के जंगल पहाड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में ढेर हुए 09 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादियों की हुई शिनाख्त।
DKSZCM रणधीर (25 लाख) एवम् 05 पाँच लाख ईनामी ACM, Andhra-Odisha Border डिवीज़न सदस्य,दरभा डिवीज़न सदस्य सहित पश्चिम बस्तर और दरभा डिवीजन तथा PLGA कंपनी नंबर 2 के अन्तर्गत कुल 60 लाख से अधिक ईनामी के रूप में हुई है पहचान।
संयुक्त अभियान में दंतेवाड़ा जिले के एलिट फोर्सेस डीआरजी, बस्तर फ़ाईटर्स एवं सीआरपीएफ़ 111वीं , 230 वीं वाहिनी Young Platoon का बल रहा शामिल।
मौके से SLR 01 नग, 303 रायफल 02 नग, देशी कार्बाइन (9mm) 01 नग, 8mm rifle 01 नग,315 बोर राइफल 01 नग, 12 बोर राइफल 02 नग, बीजीएल लांचर 01 नग, भरमार बंदुक 02 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद।
मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग अंतर्गत विगत महीनों से प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नक्सलवाद का सफाया करने के उद्देश्य से दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 3 सितंबर को जिला दंतेवाड़ा से दंतेवाड़ा बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत पश्चिम-बस्तर डिवीजन,दरभा डिविजन ,PLGA कंपनी नंबर 2 के बड़े कैडर के माओवादियों की उपस्थिति होने की सूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा बताया गया कि जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा के थाना किरंदुल अंतर्गत लोहागाँव, पुरंगेल, एंड्री के जंगल पहाड़ी में पश्चिम बस्तर एवं दरभा डिवीजन के साथ PLGA कंपनी नंबर 2 के माओवादियो की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर दंतेवाड़ा डीआरजी /बस्तर फ़ाईटर्स और CRPF 111 एवं 230 वाहिनी की Young Platoon की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर रवाना की गई थी। इसी बीच प्रातः करीबन 10:30 बजे से पश्चिम बस्तर डिवीजन और दरभा डिविजन क्षेत्रान्तर्गत दंतेवाड़ा बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र के लोहागाँव पुरंगेल एंड्री के जंगल पहाड़ी में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलो को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया ।
पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजीशन लेकर आत्मसमर्पण हेतु आवाज दिया गया आत्मसमर्पण की बात को नक्सलियों के द्वारा अस्वीकार करते हुए फायरिंग तेज कर दिया पुलिस पार्टी के पास आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होने पर सुरक्षा बलों द्वारा मौके पर पोजिशन ले जवाबी फायरिंग किया गया इसके बाद रूक-रूक कर अलग-अलग टीमों के साथ लगातार मुठभेड़ हुआ। बाद खुद को घिरता देखकर नक्सली जान बचा घने जंगलो व पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग निकले।
फायरिंग बंद होने पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से 6 महिला सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी सहित 9 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव तथा शव के पास से SLR 01 नग, 303 रायफल 02 नग, टेटी कार्बाइन (9mm) 01 नग, 8mm rifle 01 नग,315 बोर राइफल 01 नग, 12 बोर राइफल 02 नग, बीजीएल लांचर 01 नग, भरमार बंदुक 02 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ। घटना स्थल में और भी खून के धब्बे दिखाई दिये जाने की बात कही गई जिससे मुठभेड़ में बडी संख्या में अन्य माआवेदियों के घायल अथवा मारे जाने की संभावना व्यक्त की गई है।
मारे गये नक्सलियों के नाम व पद
(01) नाम- रनधीर, पद DKSZCM निवासी वारंगल ईनामी-25 लाख।
(02) नाम- कुमारी शांति, पद- 31 PL सदस्य, ईनामी- 05 लाख
(03) नाम- सुशीला मडकाम पति जगदीश,पद- एसीएम, निवासी ज़िला ईनामी- 05 लाख
04) नाम- गंगी मुचाकी, पद – कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य ईनामी-05 लाख।
(05) नाम- कोसा माडवी,पद- मालंगिर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, ईनामी-05 लाख ।
(06) नाम- ललिता, पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य ईनामी- 05 लाख।
07) नाम- कविता पद- AOBSZC की गार्ड, ईनामी- 05 लाख।
(08) नाम- हिड्मे मङ्कम पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य, ईनामी-02 लाख
(09) नाम कमलेश पद- प्लाटून सदस्य ईनामी 2 लाख निवासी जिला बीजापुर
उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप द्वारा बताया गया कि- इस ऑपरेशन के उपरांत नक्सलियों के गढ़ रहे पश्चिम-बस्तर और दरभा डिवीजन के माओवादियों में भय का माहौल व्याप्त है। क्षेत्र को नक्सली शीर्ष नेतृत्व अपना सुरक्षित ठिकाना मानते है नक्सली नेतृत्व इस ऑपरेशन उपरांत ग्रामीणों एवं अपने निचले कैडर को दोषारोपण कर रहे हैं। सुरक्षा बलों का नक्सलियों के अटैकिंग फोर्स के स्तम्भ के ऊपर कड़ा प्रहार है।
उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ़ दंतेवाड़ा राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि दुर्गम जंगल एवं विकट भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतों के आकर्षण से बाहर निकलना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास एवं शांति कायम हो सके। हम उन सभी मूलवासियों से जो बाहरी विचारधारा और बाहर के नक्सली नेताओं के गलत प्रभाव में फंस गये हैं। अपील करते हैं कि वे नक्सलवाद एवं नक्सली विचारधारा को त्याग कर शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति को अपनाकर समाज के मुख्य धारा से जुड़े और हथियार और नक्सलवादी विचारधारा का पूर्णतः त्याग व विरोध करें।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि- प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 153 नक्सलियों के शव बरामद, 669 गिरफ्तार एवं 656 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में