छत्तीसगढ़/ पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के पहले शिक्षकों को सम्मान करने का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी ने वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन द्वारा दुर्ग जिले के भिलाई के निजी होटल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने शिरकत किया।।
इस सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले तीन हजार से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया, राज्यपाल रमेन डेका ने शिक्षक सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है,सम्मान समारोह मे डिप्टी सीएम अरुण साव भी शामिल थे,उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब कोलकाता की घटना को लेकर पूरा देश उबल रहा था,तब एक शब्द भी कांग्रेस के मुंह से नहीं निकल रहा था और जो कांग्रेस के नेता लड़की हूं लड़ सकती ही कह रहे थे वह कोलकाता लड़ने नहीं आई।जहां तक छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की बात है,हमारी सरकार बनने के बाद स्थिति मजबूत हुई है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल