बाढ़ और तेज बहाव के बीच ग्रामीणों की लाचारी की लाचारी से जुड़ी तस्वीर आई सामने ,चारपाई बनी वाटर एम्बुलेन्स

बीजापुर @ जिले में एक बार फिर से बाढ़ और तेज बहाव के बीच ग्रामीणों की लाचारी की लाचारी से जुड़ी तस्वीर निकलकर बाहर आई है,जहां एक बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए नाले में तेज बहाव के बीच ग्रामीण चारपाई में लादकर युवाओं की मदद से रस्सी के सहारे नाला पार करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल यह मामला बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के मारुड़बाका गांव का है जहां जोगी पोडियामी नाम की महिला पिछले तीन दिनों से फ़ूड पायजनिंग से पीड़ित थी और लगातार उसकी तबियत बिगड़ने लगी थी पति कोसा कुडियाम के सामने बाढ़ के बीच पत्नी को अस्पताल पहुंचाने की चुनौती थी ।

तब उसने गांव के युवाओं से मदद मांगी और युवाओं ने तत्काल नाले में तेज बहाव के बीच नाले के दोनों छोर पर पहले मजबूती से रस्सी बांधी और उसके बाद बीमार जोगी पोडियामी को चारपाई में लादकर नाला पार कराया गया और 108 अम्बुलेंस तक पहुंचाया गया राहत की बात यह है कि इस समय जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर है।

Nbcindia24

You may have missed