धमतरी @ जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगुड़ी में कक्षा 12वी में अध्यनरत छात्रा डिगेशवरी पिता रविकांत कश्यप अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगी।बता दें छात्रा डिगेश्वरी कश्यप का शालेय राज्य स्तरीय हैंडबॉल (19 वर्ष से कम आयु वर्ग में) प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
यह प्रतियोगिता दिनांक 01/09/2024 से 04/09/2024 तक जांजगीर चांपा में आयोजित है ।पी टी आई शिक्षक अशोक गजबल्ला ने जानकारी दी कि मोवा रायपुर मे आयोजित क्षेत्रीय स्तरीय स्पर्धा में डिगेश्वरी ने अपनी खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिस कारण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है।
चयनित होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के आर साहू ,प्राचार्य बी डी वैष्णव ,सरपंच अनीता मरकाम,प्रकाशचंद्र गोलछा,अकबर कश्यप ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष डाकेंद्र कश्यप,उपसरपंच राजेश कश्यप,मनोज कश्यप,रामकुमार सरोज,दीपक साहू,अयूब खान , मो .यूसुफ मेमन करण सेन ,राधेश्याम, एवं सदस्यगण,व्याख्याता एम एस कुर्रूं, डी मरकाम,अंशु देवांगन,चंद्रहास यादव,आरती साहू , एम के साहू ,के आर कश्यप ,ओम प्रकाश ध्रुव,गिलविन मरई ,शाला परिवार और समस्त ग्रामवासी ने शुभकामनाएं दी।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम