दंतेवाड़ा @ कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन मे 01 सितम्बर से 08 सितम्बर 2024 तक साक्षरता सप्ताह एवं 08 सितम्बर 2024 अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के जिले मे सफल क्रियान्वयन हेतु उल्लास साक्षरता रथ को जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव एस. के. अम्बस्ता ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
यह रथ जिले के चारों विकासखण्डों मे साक्षरता के प्रति लोगो को जागरूक एवं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिले का भ्रमण कराया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम की जानकारी हो एवं जिले को शत प्रतिशत साक्षर किया जासके।
इस क्रम में 01 सितम्बर को उल्लास रथ की रवानगी, उल्लास गीत, प्रभात फेरी, 02 सितम्बर को सबके लिए शिक्षा पर केन्द्रित चित्रकला, मेंहदी, रंगोली, दीवार लेखन, 03 सितम्बर शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम, 04 सितम्बर महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम, 05 सितम्बर साक्षरता पर केन्द्रित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता, 06 सितम्बर साक्षरता पर केन्द्रित गतिविधि का प्रदर्शन, 07 सितम्बर उल्लास साक्षरता रैली एवम 08 सितम्बर 2024 अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिससे जिले मे साक्षरता हेतु वातावरण निमार्ण होगा और असाक्षर साक्षरता कक्षा मे अध्ययनकर शिक्षा के मुख्यधारा से जुड़ेगें।
साक्षरता रथ रवानगी के दौरान जिला मिशन समन्वयक एस. एल. सोरी, डीपीओ साक्षरता राजेन्द्र पांडेय, दन्तेवाड़ा विकासखण्ड के बीआरसी, सीएसी एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद