धमतरी @ कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग इकाई धमतरी तथा शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के विशेष तत्वधान में राष्ट्रीय मुक्त स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के विशेष पिछड़ा वर्ग वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में दिनांक 4 सितंबर 2024 को विकासखंड नगरी के ग्राम बाजार कुरीडीह के ग्राम पंचायत भवन में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और फिर इसी दिन ही समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकरेल में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है l उक्त शिविर में मुंह का कैंसर, दांतों की सफाई सुविधा’ स्केलिंग, डेंटल फ्लोरोसिस, मुख कैंसर इत्यादि की जांच , उपचार , रेफरल की सुविधा प्रदान की जाएगी ।
डॉक्टर यू एल कौशिक मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अधिकारी तथा विकासखंड नगरी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार नेताम ने बताया कि इस शिविर में दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के विशेष चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।अतएव स्थानीय जन भी इस शिविर में उपस्थित होकर सुविधा का लाभ जरूर उठाये l
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम