हरवेल क्षेत्र में बड़े धुमधाम के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 

कोंडागांव/विश्रामपुरी @ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ धुमधाम के साथ मनाया गया जगह जगह पर कृष्ण भगवान की प्रतिमा स्थापित किया गया रातभर भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु लिन हो गये बहुत ही उत्साह देखने को मिला।

यहां तक की बच्चों से लेकर युवाओं ने भी इस पर्व को धुमधाम के साथ मनाया जगह जगह जयकारे लगाते रहे हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की दुसरे दिन विसर्जन का दौर चलता रहा कृष्ण धुन में लोग रंग गुलाल के साथ एक दुसरे को लगाते हुए दिखाई दिए गली मोहल्ले से होकर तालाब में विसर्जित किया गया ।

युवाओं ने थिरकते हुए नजर आए ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने भी सभी को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं और‌ बधाई दी ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम तराईबेड़ा, बालीपारा, स्कूल पारा,डिहीपारा, पिढापाल, धामनपुरी पिटीसपाल तितरवंड गम्हरी बालेंगा, पारोंड में भी धुमधाम के साथ मनाया गया |

Nbcindia24

You may have missed